“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” रिपोर्ट – करन साहू
विकासखण्ड स्तरीय द्वितीय एवम तृतीय सोपान स्काउट , गाइड जांच शिविर का हुआ जामगांव(आर ) में आयोजन ” ” 56 स्काउट्स एवम गाइड्स ले रहे हैं भाग दो दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय द्वितीय एवम तृतीय सोपान स्काउट , गाइड सह रोवर , रेंजर निपुण जांच शिविर का आयोजन दिनांक 18 अक्टूबर एवम 19 अक्टूबर को प्रातः 9.30बजे से शाम 5 बजे तक शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला जामगांव (आर) में किया गया ।
भारत स्काउट्स एवम गाइड्स छत्तीसगढ़ विकासखण्ड पाटन जिला दुर्ग के सचिव ललित कुमार बिजौरा ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी व आयुक्त प्रवास कुमार सिंह बघेल , जिला मुख्य आयुक्त अविनाश चन्द्राकर , जिला अध्यक्ष अशोक देशमुख , विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवम सहायक आयुक्त टी.आर.जगदल्ले के मार्गदर्शन में भारत स्काउट्स एवम गाइड्स छत्तीसगढ़ विकासखण्ड पाटन जिला दुर्ग के वार्षिक कार्यक्रमानुसार विकासखण्ड स्तरीय द्वितीय एवम तृतीय सोपान स्काउट , गाइड सह रोवर , रेंजर निपुण जांच शिविर का आयोजन किया गया है ।
शिविर में विकासखण्ड पाटन के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला भरर से 8 स्काउट्स एवम 12 गाइड्स , शासकीय हाई स्कूल गब्दी से 10 स्काउट्स एवम 10 गाइड्स , शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला देवादा से 7 गाइड्स , शासकीय हाई स्कूल कानाकोट से 5 स्काउट्स , शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला घुघुवा(क ) से 2 स्काउट्स एवम 2 गाइड्स इस प्रकार 25 स्काउट्स एवम 31 गाइड्स कुल 56 स्काउट्स एवम गाइड्स भाग ले रहे हैं ।
परीक्षक के रूप में अवधेश विश्वकर्मा जिला संगठन आयुक्त , ललित कुमार बिजौरा विकासखण्ड सचिव , श्रवण कुमार सिन्हा जिला प्रशिक्षण आयुक्त , मोहन लाल साहू स्काउट मास्टर ,केशव राम बंजारे स्काउट मास्टर , श्रीमती ईश्वरी साहू गाइड कैप्टिन , श्रीमती इंद्राणी वर्मा गाइड कैप्टिन द्वारा प्रथम दिवस स्काउट , गाइड के शिविरार्थी को प्रार्थना , झंडा गीत , राष्ट्रगान , नियम , प्रतिज्ञा , ध्वज की जानकारी , यूनिफार्म की जानकारी , आंदोलन की जानकारी ,
स्काउट चिन्ह , सैल्यूट , आदर्श वाक्य , बायां हाथ मिलाना , टोली विधि , स्काउट गाइड के आधारभूत तत्व , प्रथम सोपान की गांठे , कम्पास , बंधन , अनुमान लगाना बताया गया । विकासखण्ड सचिव ललित कुमार बिजौरा ने बताया कि इस शिविर में सम्मिलित होने वाले स्काउट , गाइड सह रोवर रेंजर राज्यपाल पुरस्कार हेतु आवेदन कर सकेंगे । शिविर में प्राचार्य श्री एन.के.ठाकुर सहित शिक्षक–शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा ।