*कांग्रेस नेता तरूण सिन्हा ने किया किसान भाइयों से अपील*

*राजनांदगांव ।* खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता तरुण सिन्हा ने समस्त जिले के किसान भाइयों से ये अपील किया है। कि जब किसान भाई खेत में मताई करने के बाद ट्रैक्टर कैच वील को साफ धोकर ही बाहर निकाले जिससे रोड रास्ता साफ सुथरा रहे आज हर मार्ग में डामर रोड में खेत से लिकलने के बाद ट्रैक्टर कैच वील को बगैर साफ करे निकालने के कारण एक बड़े हादसे को जन्म देता है कृपया सभी किसान इसमें जरूर ध्यान दे ताकि सब सुरक्षित रहे इस और पी डब्ल्यू डी को भी ध्यान अवश्य देना अनिवार्य है ताकि रोड साफ रहे जिससे आवा गमन में लोगो के साथ हादसा ना हो।
श्री सिन्हा ने सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के किसान भाइयों से अपील किया है इस क्षेत्र में हम सब को ध्यान देने की जरूरत है जिससे सभी लोग सुरक्षित रहे स्वस्थ रहे।

राजनांदगांव से दीपक साहू

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।