कबाड़ से जुगाड़ स्थल पर लग रही भीड़   एफ एल एन नवाचार प्रदर्शनी बना कौतूहल

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद 

गरियाबंद-स्कूल शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा जिला गरियाबंद के द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रयागराज राजिम मेले में कबाड़ से जुगाड़ एफ एल एन स्टॉल में प्रदर्शनी लगाई गई है जिसके अंतर्गत विकासखंड मैनपुर के शिक्षकों के द्वारा अंगना में शिक्षा, बैग लेस डे, एफ एल एन, निपुण भारत, टी एल एम सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी स्टॉल के माध्यम से दी जा रही है अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से माता उन्मुखीकरण स्मार्ट माता का चयन कर प्रदर्शनी में सम्मानित किया गया स्टॉल में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले बच्चों को गिफ्ट चॉकलेट एवं पर उत्साहवर्धन किया जा रहा है शिक्षा विभाग द्वारा प्रदर्शित स्टाल में गणित हिंदी अंग्रेजी तथा विज्ञान जैसे विषयों को टी एल एम के माध्यम से सरल तथा गतिविधि पूर्ण तरीकों से अध्यापन कार्य को बताया जा रहा है। जिससे बच्चों के लिए आकर्षण का विषय बना हुआ है ।जिले के शिक्षा अधिकारी श्रीमान डीएस चौहान डीएमसी श्रीमान श्याम चंद्राकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमान महेश राम पटेल बीआरसीसी मैनपुर श्रीमान शिवकुमार नागे फिंगेश्वर विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री आरआर जोशी एवं बीआरसीसी फिंगेशवर श्रीमान टिकेंद्र यादव ने सराहना करते हुए एवं बधाई दी है। शिक्षा विभाग कबाड़ से जुगाड़ स्टॉल का संचालन विकासखंड मैनपुर के शिक्षक श्री संतोष तारक, श्री अवतार सिन्हा, श्री अनिल अवस्थी , पेशवर यादव, आलोक शर्मा, विनय साहू ,सरोज सेन ,सुश्री सोनाली मडामे, सीमा दास नीरा ध्रुव, पूर्णिमा बारले फनेद्र साहू, प्रेमदास मारकंडे, फिंगेश्वर से पुष्पा शुक्ला, दीप्ति मिश्रा गंडेचा ,विजेता देवानी , ,सतीश मालवीय द्वारा किया जा रहा है।

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।