Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

एकलव्य विद्यालय में बच्चों की थाली में भी भ्रष्टाचार

एकलव्य विद्यालय में बच्चों की थाली में भी भ्रष्टाचार


एमसीबी खड़गवां विकासखंड अंतर्गत एकलव्य आवासीय विद्यालय में भोजन बच्चों गुणवत्ता युक्त भोजन नहीं मिल रहा हैं।
सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि एकलव्य आवासीय विद्यालय में जो बच्चों को भोजन के लिए हरी सब्जी प्राप्त हो रही है वो पूर्णतः गुणवत्ता विहीन और घटिया सब्जी का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसे एकलव्य आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को परोसा जा रहा है। एकलव्य आवासीय विद्यालय में बच्चों को जो भोजन परोसा जा रहा है वह गुणवत्ता विहीन है। जिससे खाने से बच्चो के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ सकता हैं। विधायल में मेन्यू के हिसाब से खाना नहीं दिया जा रहा हैं। भोजन में खादाय समाग्री की मात्रा का उपयोग कम किया जाता है हरी सब्जी की जगह पर ज्यादातर आलू या सोयाबीन की बड़ी या तो पता गोभी आलू की सब्जी दिया जाता है।
सूत्रों से ये भी जानकारी मिल रही है कि कम मात्रा में सामान दिया जा रहा है। जिसकी वजह से उस खाने की गुणवत्ता खराब हैं। मेन्यू के अनुसार, बच्चों को भोजन नहीं देना, उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं। बच्चों के भोजन में गुणवत्ता का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है। क्या इसकी जांच कर गड़बड़ी करने वालो पर कार्यवाही होनी चाहिए? इस संबंध में जब एकलव्य आवासीय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मनीष कुमार से जानकारी चाही तो उन्होंने ने कहा कि तीन माह से राशि प्राप्त नहीं हुई है तो कैसी सब्जी बच्चों को मिलेगी मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है मुझे प्रभार नहीं प्राप्त हुआ है।

Exit mobile version