एकलव्य जैसा एक ही लक्ष्य रखना सफलता प्राप्ति का मूलमंत्र है – डाॅ मुन्ना लाल देवदास

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद 

गरियाबंद -दुर्गा स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब एवं कोपरा नगर वासियों के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस से लेकर माघी पुन्नी मेला तक 10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कोपरा में किया गया । प्रतियोगिता में 40 टीमों ने भाग लिया । जिसमें पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि थे प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राष्ट्रपति पुरस्कृत सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक डाॅ मुन्ना लाल देवदास। मुख्य अतिथि ने युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि – ” एकलव्य और अर्जुन जैसा एक ही लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखना सफलता पाने का मूलमंत्र है ।” एक समय में एक लक्ष्य पर ही अपना पूरा ध्यान केंद्रित करने से सफलता अवश्य मिलती है ।डाॅ देवदास ने आगे महाभारत की एक घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार अर्जुन को विशाल वृक्ष में बैठी चिड़िया की सिर्फ आँख के अलावा और कुछ दिखाई नहीं दिया , ठीक उसी प्रकार से इस विशाल संसार में तुम्हें भी सिर्फ अपने लक्ष्य पर ही नजर रखना होगा, अन्यथा तुम अपने लक्ष्य से भटक जाओगे। आगे उन्होंने कहा कि क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर है, जिसने अपने जीवन में एक ही लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करके सफलता के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचे, तब लोगों ने उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा और भारत ने उसे भारत रत्न से सम्मानित किया । आप सबको भी कोपरा नगर वासियों की ओर से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं इस 10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त बासीन की टीम को स्वर्गीय टेकेश्वर तारक की स्मृति में उनके पिता भागवत तारक (बी एस एन एल) द्वारा ₹ 10000 नगद एवं मोमेंटो दिया गया। इसी प्रकार द्वितीय स्थान प्राप्त कोपरा की टीम को ग्राम पंचायत कोपरा द्वारा 5000 रु नगद सम्मान राशि और प्रतीक चिन्ह दिया गया, तृतीय स्थान प्राप्त तर्रा की टीम को वी पी प्रिंटर्स कोपरा द्वारा 2500 नगद एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी व्यक्तिगत पुरस्कार दिया गया । सम्मान की इस कड़ी में क्रिकेट क्लब और ग्रामवासियों की ओर से डाॅ देवदास को कोपरा नगर की प्रतिष्ठा को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर पहुँचाने के लिए विशेष मोमेण्टो देकर सम्मानित किया गया , एवं पुरस्कार वितरण के अंत में स्व. टेकेश्वर तारक को मौन श्रद्धांजलि दी गई। 10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में आमंत्रित अतिथि थे उपसरपंच राजेश यादव, पूर्व जनपद सभापति नारायण लाल साहू ,संकुल समन्वयक अनिल कुमार सिन्हा, सेवानिवृत्त प्रधान पाठक उमा ठाकुर, खिलावन साहू नंदू तारक, पूर्व सरपंच कांशी राम साहू आदि क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजक मयाराम यादव कैप्टन, गिरधारी, धनेश्वर, दुर्गेश, आकाश, एकांत सेन, रुपेन्द्र, दिनेश, मोहित, सनत साहू ,आकाश चंदन सेन, बिहारी, मुकेश लक्ष्मण यादव , संदीप, विकास, नकुल यीशु तारक आदि खिलाड़ियों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन दयाराम यादव ने किया।

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।