*राजनांदगांव।* दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सूर्यकांत जैन जानकारी देते हुए बताया कि आगामी विधानसभा के चलते शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी माननीय बृजेश शर्मा जी एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा जी शहर कांग्रेस दक्षिण ब्लॉक के बूथ अध्यक्षों की अहम बैठक कल 8 अक्टूबर दिन रविवार को दोपहर 3:00 बजे स्थानीय कांग्रेस भवन में लेंगे । बैठक में संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने एवं बूथ प्रबंधन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश वरिष्ठ नेताओं के द्वारा दिए जाएंगे । उक्त बैठक में छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की जनहितकारी योजनाओं को बूथ के माध्यम से किस तरह जन-जन तक पहुंचाया जाए इस पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी । श्री जैन ने बताया की बैठक में बूथ अध्यक्षों को आज दिनांक तक संशोधित मतदाता सूची भी वितरित की जाएगी । जिससे हर वार्ड में बूथ का कार्यकर्ता प्रत्येक मतदाता तक अपनी पहुंच बना सके । ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने दक्षिण ब्लॉक के सभी बूथ अध्यक्षों को अनिवार्य रूप से बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का आग्रह किया है ।
राजनंदगांव से दीपक साहू