रायपुर- छत्तीसगढ़ सोनकर समाज पंक्र 3275 द्वारा संचालित स्वर्गीय गरीबीन ढेलाबाई सोनकर छात्रावास रायपुर में चार पांच साल से रहकर पढ़ाई करने वाले दो छात्रों ने अपनी जीवन को सफल बनाया सर्व प्रथम कृष्णा पैकरा जी ने डांकटर की उपाधि प्राप्त किया एवं दाणेन्द्र कुमार अतिथि व्याख्याता जगदलपुर मे पदस्थ हुए। दोनों छात्रों ने अपने जीवन सफल बनाने में अपने परिवार जनों एवं गुरु जनो का आभार व्यक्त प्रकट करते हुए सोनकर समाज द्वारा संचालित छात्रावास अध्यक्ष श्री शारदा प्रसाद सोनकर एवं सचिव गज्जु सोनकर जी का भी आभार जताया गया ।
डाक्टर की उपाधि प्राप्त करने वाले कृष्णा पैकरा ने बताया पिता तुल्य डॉ. अशोक प्रधान सर ( शोध निर्देशक एवम विभागाध्यक्ष, मानवविज्ञान अध्ययनशाला पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर ) के मार्गदर्शन में अपना शोध कार्य पूर्ण किया, साथ ही मेरे विभाग के प्रो. जितेन्द्र प्रेमी सर, प्रो. कुमार सर, प्रो. नायक सर, चौरसिया सर, डॉ शैलेंद्र वर्मा सर, एवं सबसे मुख्यत हम लोग छत्तीसगढ़ सोनकर समाज द्वारा संचालित छात्रावास में लगभग पांच साल रहकर पढ़ाई पूरी की एवं हम सबको अप्रत्यक्ष एवं प्रत्यक्ष रूप से सहयोग मिला जिसका हम आभार प्रकट करते हैं।
Breaking News
राजधानी में बने छत्तीसगढ़ सोनकर समाज द्वारा संचालित में छात्रावास में रहकर एक छात्र डाक्टर तो एक छात्र अतिथि व्याख्याता बने , दोनों ने उपाधि पर्यंत आभार जताया
Advertisement
ताज़ा खबरे