ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के नेतृत्व में अमलेश्वर में प्रदर्शन कर फुंका प्रधानमंत्री का पुतला

नगर पालिका अमलेश्वर में थाना के सामने चौक पर नरेंद्र मोदी के विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसियों ने पुतला दहन किया।

 

अम्लेश्वर: ब्लाक कांग्रेस कमेटी पाटन के नेतृत्व में आज नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन अमलेश्वर थाना के सामने चौक पर किया गया आपको बता दें माननीय राहुल गांधी जी के सांसद की सदस्यता को निरस्त करने के कारण केंद्र सरकार के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया है जहां प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा ,अन्य पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष संजय यदु एवं युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुमित चन्द्राकर ,उमेश साहू उपाध्यक्ष नगर पालिका ने नेतृत्व  किया। वही अमलेश्वर थाना स्टाफ के कोई भी सिपाही वहां मौजूद नहीं रहा जिसकी चर्चा लोगों के बीच होता रहा।

अन्य पिछड़ा वर्ग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय यादव ने कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तानाशाही और हिटलरशाही के रवैये को देखते हुए संसद भवन में मा राहुल गांधी की सदस्यता को समाप्त करने के विरोध में नगर पालिका अमलेश्वर में नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर नारेबाजी के साथ सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता आक्रोश भरा शब्द पर पुतला दहन किया।

मौके पर उपस्थिति रहे धर्मेद्र साहू पार्षद नगर पालिका अमलेश्वर,भागवत बंछोर, विकास वर्मा, धर्मेंद्र साहू,अमृत सिंह राजपूत,ओमप्रकाश चंद्राकर सेक्टर प्रभारी ओंकार घिनघोड़े,खिलेशवर चक्रधारी, संतराम कुर्रे, विष्णु यादव, नेमप्रकाश भारती, प्रवीण चंद्राकर, रुपनारयण सोनकर,शीतल सोनकर, महेंद्र साहू किशोर निषाद,मोहन शिगौर, संदीप निर्मल, कुशान वर्मा, वीरेंद्र साहू, सागर राव, रोशन साहू, भरत वर्मा,नरेश निषाद, सुनील राजपूत,भुनेश्वर बारले, ब्रिज बारले टेकु साहू, खूबी सोनकर,मनीष यादव, राजा सोनकर, दुर्गेश सोनकर, तोमन सोनकर, निरशु यादव, दीपेश साहू, केवल सोनकर, रवि साहू, गणेशु यादव,प्रहलाद साहू, कुंदन साहू, नागेश सोनकर, सुभम सोनकर,मोहन सिंगौर ,नरेश निषाद ,गोविंद निषाद ,शीतल सोनकर ,मनीष यादव , राजा सिंगौर ,मनीष साहू ,पुनीत साहू,
सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।