🙏शोक समाचार🙏
पाटन: रानीतराई निवासी श्रीमती बृज बाई विश्वकर्मा का आकस्मिक निधन 11 नवंबर को हो गया।जिसका संपूर्ण कार्यक्रम 15 नवंबर को उनके निवास स्थान पर रखा गया है।आपको बता दें स्वर्ग की माता जी संतोष, विश्वकर्मा, हेमंत विश्वकर्मा, छविराम विश्वकर्मा, भुनेश्वर विश्वकर्मा की मां थी, वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार पीछे छोड़ गए। शोका कुल परिवार रितेश ,हर्शकांत, शुभम, आयुष, मयंक, निहित एवं समस्त विश्वकर्मा परिवार।