धमधा विकास खंड स्तरीय नवपहल अग्रदूत सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कुम्हारी में संपन्न

 

धमधा विकास खंड स्तरीय नवपहल अग्रदूत सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कुम्हारी में संपन्न

NMMSE एवं जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम देने वाले स्कूल के शिक्षकों का किया गया सम्मान

कुम्हारी: धमधा विकास खंड स्तरीय नवपहल अग्रदूत सम्मान कार्यक्रम का आयोजन स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुम्हारी के सभागार में किय़ा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ध्रुव सरिता शर्मा समाजसेवी रायपुर , डॉ . बी . रघु सहायक संचालक एवं विकास खंड नोडल अधिकारी धमधा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय दुर्ग की अध्यक्षता एवं लता रघु कुमार प्राचार्य SAGES कुम्हारी ,महावीर वर्मा बी आर सी धमधा, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश साहू ,श्रीमती संगीता देवांगन ,बेनीराम वर्मा की उपस्थिति में माँ शारदे की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना कर किय़ा गया।

डॉ बी रघु ने नवपहल कार्यक्रम के संबंध में बताते हुए कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग के प्रत्येक सदस्य एवं समुदाय के स्वपहल से विकासखंड धमधा में विद्यालयीन शिक्षा में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु समस्त जनप्रतिनिधि ,नागरिक ,पालक ,छात्र ,शिक्षक गण ,शैक्षिक प्रशासकगणों के स्वपनों संकल्पों को पूर्ण करने हेतु समग्र सद्प्रयास की परिकल्पना है। धमधा विकासखंड में विगत वर्ष शिक्षकों के द्वारा किये कार्यों की प्रसंशा करते हुए कहा कि शिक्षकों की श्रम निष्ठा वन्दनीय है। बच्चों के शैक्षिक एवं सर्वांगीण विकास तथा उनकी उपलब्धियों की नींव पर ही विकासखंड धमधा आज दुर्ग जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश में अपना अलग स्थान बनाने में सफल रहा है।

*विभाग अपने कर्मचारियों को जितनी तत्परता से दंडित करता है उतनी तत्परता से सम्मानित नहीं करता,आज कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों को सम्मानित करने की आवश्यकता है। अनुकूल परिस्थितियों में तो सभी कार्य करते है आवश्यकता है प्रतिकूल परिस्थितियों में कार्य कर बेहतर करने की* डॉ बी रघु सहायक संचालक जिला शिक्षा कार्यालय दुर्ग एवं नोडल अधिकारी धमधा

कार्यक्रम में राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृति NMMSE परीक्षा में चयनित संस्था के 148 एव जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयनित संस्था के शिक्षकों 38 तथा नवपहल अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले100 से अधिक शिक्षकों प्राचार्य एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित किय़ा गया। कार्यक्रम का संचालन कुम्हारी संकुल शैक्षिक समन्वयक मदन लाल साहू एवं आभार बी आर सी धमधा महावीर वर्मा ने किये।
कार्यक्रम में धमधा विकासखंड अंतर्गत सभी संकुल शैक्षिक समन्वयक सिद्धार्थ सिंह भुवाल, पवन सिंह ,लेखराम साहू ,निरेश पिपरिया मदन लाल साहू ,टीकम वर्मा किशोर तिवारी केशव पटेल चित्रेन पटेल सूर्यकांत हर्देल दधीचि सिंह इनुराम पटेल एवं शिक्षकों सह समाजसेवी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।