अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले नगरपलिका के अंतर्गत मगर घटा में आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के 99 कड़ी की मन की बात रेडियो श्रोता संघ रायपुर के तत्वधान में श्री परस राम साहू के फार्महाउस में सुना गया और प्रधानमंत्री जी की इस मन की बात को शांति से सुनकर सभी ने इस मन की बात की प्रशंसा की।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ के अध्यक्ष परसराम साहू जी, रमेश तिवारी जी, अशोक पटेल जी, श्याम वर्मा जी वरिष्ठ प्रचारक रेडियो श्रोता संघ, विनोद मंडल कर जी, रवि लाल सूर्यवंशी जी, सुरेंद्र साहू जी सहित रेडियो श्रोता संघ के साथी गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।