Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंग एवं श्याम बिहारी जायसवाल के नामांकन में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा,नमांकन पद यात्रा मे उमड़ा जन शैलाब,नमांकन पद यात्रा मे शामिल हुए भैया लाल रजवाड़े

केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंग एवं श्याम बिहारी जायसवाल के नामांकन में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा,नमांकन पद यात्रा मे उमड़ा जन शैलाब,नमांकन पद यात्रा मे शामिल हुए भैया लाल रजवाड़े


एम सी बी. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आम- 2023 के तहत द्वितीय चरण के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की गई थी। इसके बाद से ही द्वितीय चरण के इंजीनियरों के लिए नामांकन पत्र की सदस्यता और आवेदन पत्र जारी किया गया है, जिसमें मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के जूना-सोनहत विधानसभा में भाजपा उपाध्यक्ष केंद्रीय मंत्री रुकाका सिंह शामिल हैं। आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित आम सभा में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा जी उपस्थित हुए और सर्व प्रथम केंद्रीय मंत्री के सहयोगी कार्यकर्ता वकार्यकर्ता का महामाला से स्वागत किया गया।


मंत्री केंद्रीय मुंडा अर्जुन ने महती आम सभा को स्मारक कर कहा कि देश का विकास भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा है, देश की खुशहाली के लिए देश में जन कल्याण कारी संकल्प पत्र का संचालन केंद्र की सरकार द्वारा किया जा रहा है। केंद्र सरकार की योजना नल जल का प्रदेश में बुरा हाल है साथ ही आज रेलवे का विकास हो या अन्य कार्य जैसे भोले-भाले नौजवान भाईयों की जाति में केवल उचित मात्रा की गड़बड़ी होने की वजह से नहीं लाभ मिल रहा था हमारे मंत्रालय में रेणुका सिंह जी के प्रयास और केंद्र सरकार के निर्देश से जाति मे आ रहे भेदभाव को दूर किया गया वंही देस में आज चाय नारा सामान्य वाला सा भक्ति पूरे देश की बागडोर में समाया है जहां नेतृत्व मे आज भारत

ने अपना स्थान बनाया वही आज हमारे जनजातीय समाज की महिला को देश के राष्ट्रपति के लिए सुशोभित ये हमारी पार्टी है जो लगातार हर क्षेत्र में कार्यकर्ता बनी हुई है और आप सभी का सहयोग और मार्गदर्शन मिल रहा है और सभा में मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार श्याम खिलाड़ी बिहारी और जूना – सोनहत विधानसभा क्षेत्र से रेणुका सिंह के प्रतियोगी है अपना भारपुर सपोर्ट दे और आने वाले समय में मैं जल्द ही आप सभी को फिर से डाउनलोड करूंगा।
कार्यक्रम में शामिल हुए अनिल केशरवानी ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि आप अपने क्षेत्र में पार्टी के लिए चढ़ाई कार भाग लें और लोगों को अधिक से अधिक संख्या में प्रेरित करें। कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान। वन्ही पूर्व विधायक एवं मनेन्द्रगढ़ विधान सभा के प्रत्याशी ने भी वर्तमान कांग्रेस सरकार की विफलताओं पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता के हर कार्यकर्ता श्याम बिहारी का मानना ​​है कि मान सम्मान की जिम्मेदारी है और आने वाला समय भारतीय जनता पार्टी का है। पार्टी का समय है. भरत पुर सोनहत के सूक्ष्म केंद्रीय मंत्री रुका सिंह ने मंच से प्रदेश की निक्कमी व भरस्टाचार की सरकार को लेकर जाम के कोसा वंही केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधान मंत्री आवास को लेकर प्रदेश की सरकार को आड़े लेते हुए कहा कि जंहा केंद्र सरकार का नाम जिन योजनाओ में उसे प्रदेश की सरकार द्वारा जनमत कर रोक दिया गया है जिससे आज पूरे प्रदेश में 16 लाख प्रधानमंत्री आवास नहीं बन पाए जिसका मुख्य कारण प्रदेश की सरकार है वही जूना क्षेत्र में रेत के अवैध उतखनन को लेकर खाइ की नजर पूर्व में रेत के उतखनन को लेकर चलने वाली गाड़ी के सामने आ जाते थे और कहते थे कि मेरी समाधि यानही बनी दो वर्ष पुरानी सरकार के आने के बाद क्या रेत का कारोबार बंद हो

गया अब क्यों नहीं गाड़ी के सामने आ जाओ। वर्तमान सरकार के द्वारा जंहा खाद्यान मे घोटाले की वंही बिल्डर गुलाब ग्लास के द्वारा राशन कार्ड लोन कर 5 साल तक राशन ले गरीबों का हित साधन रहे किसानों की क्या कमी थी इसका पैमाइश सत्र से 1 लाख का मतलब है येसा इसका पात्र है।
आज के आम सभा आज भाजपा के महासचिव अनिल केशरवानी, पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े, बैकुंठपुर के नेता कृष्ण बिहारी मिर्ज़ा, झारखंड कोडराम के पूर्व नेता नीरा देवी, सिहावा के पूर्व नेता पिंकी धुर्वे, जूना सोनहत के पूर्व नेता ‍मिखुआ तिवारी, लखन लाल मिश्रा, रामलखन पकेरा , धार राणा, रामलखन सिंह, राहुल सिंह मुकेश घटक,दुर्गा शंकर मिश्रा, दृगपाल सिंह, अनुपमा निशी, जया कर, अलका गांधी, अरुणोदय पांडे, रवि शंकर सिंह, अजय देवगन, प्रदीप वर्मा, अविनाश मिश्रा, प्रतीक श्रीवास, संजय गुप्ता राजकुमारी बागा , जनार्दन साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष रेनूका सिंह सहित जिले के समस्त मोर्चा के अध्यक्ष, उद्यम के सदस्य, मंडल अध्यक्ष, एवं सानिध्यगण उपस्थित थे।

Exit mobile version