Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

अमलीपदर हॉस्पिटल में एंबुलेंस 108 की असुविधा होने से युवक की हुई मौत

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला प्रमुख सैयद बरकत अली के साथ मैनपुर संवाददाता हेमचंद नागेश की रिपोर्ट 

गरियाबंद : जिला मैनपुर ब्लॉक तहसील कोर्ट अमलीपदर सरकार की योजनाएं प्रदेश से लेकर जिला से लेकर ब्लॉक स्तर व ग्रामीण क्षेत्र पर योजनाएं संचालित तो होती है पर पहुंचाने वाला कोई नहीं होता ऐसा ही एक मामला अमलीपदर पर आज देखने को मिला अमलीपदर स्वास्थ्य विभाग में 108 वाहन नहीं होने पर युवक ने तोड़ा दम हार्ट अटैक से हुई मौत।

अमलीपदर में आज दोपहर में इमरजेंसी केस पहुंचा किंतु वहा 108 एंबुलेंस नहीं होने पर झरगांव से एंबुलेंस मंगाया गया जिस में भी डेढ़ घंटा लेट पहुंचने पर अस्पताल में भर्ती मरीज उमा साहू की मौत हो गई ज्ञात हो कि आज उमा साहू जोकि कनिष्ठ यांत्रिक (बिजली विभाग) में लाईन परिचालक संविदा में कार्यरत था जो कि जांजगीर चांपा का निवासी था आज दोपहर में अचानक पेट दर्द एवं गैस का प्रॉब्लम हुआ एवं सीने में दर्द होने लगा जिस को तत्काल स्टाफ की मदद से अमलीपदर अस्पताल पहुंचाया गया।

जहां प्रारंभिक जांच होने के पश्चात एंबुलेंस अमलीपदर में नहीं होना बताया जिसके कारण झरगांव से 108 एंबुलेंस बुलाया गया जहां एंबुलेंस भी डेढ़ घंटा लेट पहुंची जबकि गोहरापदर छैलडोगंरी होते हूये कंडेकेला गुरजीभाटा होकर लगभग 40 मिनट तक गाड़ी पहुंच सकती थी लेकिन डेढ़ घंटा लेट पहुंचने पर मरीज उमा साहू के हृदयाघात से मौत हो चुकी थी कब मिलेगा अमलीपदर अस्पताल को एंबुलेंस इसमें जिम्मेदार अधिकारी क्यों नहीं देते ध्यान कब मिलेगा अमलीपदर अस्पताल को बेहतरीन सुविधा शासन-प्रशासन मौन जिम्मेदार कौन

उमा साहु इस दुनिया को छोड़कर लोगों के दिल में राज कर अमलीपदर क्षेत्र के लोगों को छोड़कर इस दुनिया को अलविदा कह गए। शोक संदेश में उपस्थित नाम है। विक्रम कुमार नागेश नीरज पप्पू यादव संजय दुबे कृष्ण कुमार त्रिपाठी मनीष सिन्हा जगदीश यादव तेजराम गंधर्व शोभाराम निषाद समरथ नागेश। जलसाय नागेश धन्ना नागेश चंद्रभान नागेश ओमकार नागेश उगरे नागेश मोहन नागेश लीलाधर प्रधान कृष्ण कुमार प्रधान मोहन प्रधान

समीर नागेश लकी नागेश कुमर मणि नागेश निर्भय सिंह ठाकुर अश्वनी अवस्थी अविनाश भोसाले विशाल रावत तूफान बघेल चिराग ठाकुर। एवं अमलीपदर क्षेत्र गांव के ग्रामीण बुजुर्ग एवं बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी स्टॉप मैनपुर अमलीपदर देवभोग आदि शोक संदेश में उपस्थित रहे मृत आत्मा को शांति प्रदान होने के लिए प्रार्थना भी किए

Exit mobile version