Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

आगेसरा में युवा कॉंग्रेस की बैठक आहूत

जामगांव-आर/संतोष देवांगन : युवा कॉंग्रेस पाटनविधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 का ब्लॉक मुख्यालय जामगांव आर के ग्राम-आगेसरा बुथ क्रमांक 243.में ‘माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी’ के  में युवाओ की महत्वपूर्ण जवाबदारी को ध्यान में रखते हुए ग्राम अगेसरा में युवाओं का बैठक आहूत किया गया. जिसमे सर्वप्रथम मां वृंदादेवी की पूजा अर्चना कर युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने व भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना को जनमानस तक साझा करने का कार्य युवा कांग्रेस पाटन विधानसभा जामगांव आर द्वारा किया जा रहा हैं।….शेष नीचे 👇👇👇



(शेष) सरकार की योजनाओं को जनमानस तक पहुँचाने अगेसरा में युवा कॉंग्रेस की बैठक आहूत : जिसमे मुख्य रूप से प्रेमप्रकाश पांडेय (उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस पाटन),  डेविड चन्द्राकर (महासचिव युवा कॉंग्रेस पाटन), संतोष देवांगन (युवा कांग्रेस पाटन विधानसभा), प्रीतम साहू (युवा कांग्रेस पाटन विधानसभा), घनश्याम साहू, ओमप्रकाश साहू,भूपेश कुमार मंडावी, थानसिंह पटेल, राहुल साहू, जितेन्द्र साहू, पूनमचंद पटेल,लक्छमी कांत साहू, डिगेश्वर प्रसाद, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, डॉ तुकाराम निषाद, टेकराम साहू खिलेश्वर साहु राजूलाल निषाद, योगेशकुमार यादव, घनश्याम, उमेश निषाद, चूड़ामणि निषाद, अगेश्वर पटेल, पवन साहू, त्रिशान्त साहू, शैलेन्द्र विश्वकर्मा ओमप्रकाश साहू, धर्मेंद, दीनदयाल साहू, अजीत कुमार, पतिराम पटेल, खेमन लाल, भूषण लाल साहू, नंद कुमार साहू, चंदू राम, खुखलाल, पालू राम,धनसिंग संतराम साहू, तुलेश्वर प्रसाद, गोपेश्वर मंडावी एवम समस्त ग्रामवासी शामिल हुए।



Exit mobile version