पाटन : छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री रूपनारायण सिंह जी को पाटन ब्लॉक के योग प्रशिक्षको ने भेट मुलाकात कर श्री फल, साल, पुष्पगुच्छ भेट कर उनका स्वागत किया। वही योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए और पाटन क्षेत्र में हर गांव मे योग कि क्लास हो और सभी स्वस्थ हो योग से
पाटन ब्लॉक के योग प्रशिक्षको ने की छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिंह से सौजन्य भेंट
