Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ा कर OBC समाज के जिला उपाध्यक्ष को पीटा, दलाली का लगाया आरोप

कांकेर : आने वाले दिनों में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव छत्तीसगढ़ राज्य में होने वाला है। इस चुनाव के लिए आरक्षक की प्रक्रिया में OBC समाज की कटौती को लेकर सोमवार को सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने बस्तर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान समाज के पदाधिकारी से मारपीट का मामला सामने आया है। समाज की महिलाओं और अन्य प्रदर्शनकारियों ने दौड़ा-दौड़ा कर ओबीसी समाज के जिला उपाध्यक्ष दशरथ साहू को पीटा है।

महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ा कर OBC समाज के जिला उपाध्यक्ष दशरथ साहू को पीटा

महिलाओं और अन्य प्रदर्शनकारियों ने उपाध्यक्ष पर दलाली का आरोप लगाकर मारपीट की गई है। पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ है। आपको बता दें कि, आरक्षण में हुई कटौती को लेकर सोमवार को पिछड़ा वर्ग समाज ने बस्तर बंद बुलाया था, जिसका बड़ा असर बस्तर क्षेत्र में देखने को मिला। सुबह से सभी दुकानें बंद रही। वहीं बड़ी संख्या में समाज के लोग प्रदर्शन करते हुए माकड़ी के पास चक्काजाम कर सड़क पर बैठे रहे।

पिछड़ा वर्ग समाज का कहना है कि, सरकार द्वारा नगरीय निकाय चुनाव में जो आरक्षण तय किया गया है, उसे निरस्त किया जाए। और फिर से आरक्षण कराकर ओबीसी समाज को आरक्षण का लाभ दिया जाए। मांगें पूरी नहीं होने पर समाज ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। वही पिछड़ा वर्ग समाज के इस प्रदर्शन का कांग्रेस ने भी समर्थन किया है।

Exit mobile version