Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के महिलाओं ने अपनाया रोजगार

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ संवाददाता हेमचंद नागेश की रिपोर्ट मैनपुर

गरियाबंद : जिला मैनपुर ब्लॉक तहसील कोर्ट अमलीपदर ग्राम पंचायत नवापारा आश्रित मोहल्ला माहुलपारा में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के पीआरपी कलस्टर निधि साहू के नेतृत्व में जय शिव शंकर समूह एवं मातेश्वरी समूह के द्वारा डीसवास हार्पिक, फिनाइल का निर्माण किया जा रहा है।

पीआरपी निधि साहू ने छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ को बताया की किसी प्रकार के साइड इफेक्ट नहीं है घरेलू उपयोग के लिए लाभदायक है 4 लीटर पानी 1 लीटर केमिकल हार्पिक के लिए फिनाइल 40 लीटर वाली 1 लीटर केमिकल, डीसवास 4 लीटर पानी 1 लीटर केमिकल उपयोग होता है जो मार्केट से प्रिंट से कम रेट पर मार्केट में उपलब्ध होगा।

यह रोजगार समूह के माध्यम से बैंक लोन लेकर किया जा रहा हैं इसमें लगभग बजट एक लाख पचास हजार किया जा रहा है जिसमें प्रमुख रुप से पीआरपी निधि साहू ग्रामीण बैंक बी,पी,एम, साधनी बाई रितिया यादव चितांजलि यादव लक्ष्यलता यादव विजयलक्ष्मी हिमाद्री टिकेमनी नीरोबाई बेलोबाई सविता यादव हेमंती प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Exit mobile version