Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

लखपति बनने, सफर पर निकली बीजापुर की महिलाएं

लखपति बनने सफर पर निकली बीजापुर की महिलाएं

बीजापुर:  कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूह की 25 संभावित लखपति दीदी और 7 पशु सखियों को मुर्गी पालन प्रबंधन एवं उद्यमिता विकास के तीन दिवसीय प्रशिक्षण लेने जिला पंचायत कार्यालय के बस के माध्यम से रवाना हुई।⬇️⬇️

वही इन महिलाओं का प्रशिक्षण पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा, दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनू विश्वविदयालय अंजोरा, दुर्ग (छग) में सम्पन्न किया जावेगा। जिसमें मुर्गी पालन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी, पालन की संभावनायें, सामान्य प्रबंधन, भोजन का प्रबंधन, बकरियों में आकस्मिक प्राथमिक उपचार, मुर्गियों को होने वाली महत्वपूर्ण बीमारियां, उनका टीकाकरण एवं रोकथाम, की बारीकी से अध्ययन करेंगे।⬇️⬇️

महाविद्यालय में भारत सरकार द्वारा मुर्गी पालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिये चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाये जैसे एनआरएलएम एवं नाबार्ड पोषित योजनाएं में आवेदन प्रक्रिया, बैंक लोन की प्रक्रिया, मुर्गी पालन में संभावनायें के बारे में विभिन्न विषय विशेषज्ञों के द्धारा प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाने के साथ विभिन्न फार्म का भ्रमण कराया जावेगा। इस प्रशिक्षण में बीजापुर कुल 32 महिलाएं भाग ले रही है। सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार ने सभी महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए रवाना करते हुए मन लगाकर प्रशिक्षण में भाग लेने और शासन की योजनाओं से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

Exit mobile version