Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में महिला वर्ग रही विजेता, क्षेत्र भर में ख़ुशी की लहर

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ शासन के भूपेश बघेल की सरकार ने इन दिनों छत्तीसगढ़ में ग्रामीण क्षेत्रों में छिपे प्रतिभाओ को निखारने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया जा रहा है, इस आयोजन में छात्र छात्राओ सहित ग्रामीणों के द्वारा भी भाग लिया जा रहा है।

हाल ही में देवभोग ब्लाॅक में खंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल 07 से 09 नवंबर तक आयोजन किया गया। बहुत सारे पारंपरिक खेल खेला गया जिसमें क्षेत्र के खिलाड़ीयों ने भाग लिया। इनमें से जोन क्र.07 खोकसरा से महिला वर्ग के खिलाड़ीयों ने कबड्डी, खो-खो,रस्सा कसी 100मी दौड़, फुगड़ी,पितुल, में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने क्षेत्र व अपने जोन का नाम रौशन किया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती नेहा सिंघल ( अध्यक्ष जनपद पंचायत देवभोग) द्वारा सम्मान व प्रमाण पत्र सहित काफी प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया ।

इस समापन समारोह में उपस्थित श्रीमती नेहा सिंघल (अध्यक्ष जनपद पंचायत देवभोग) ,श्री सुखचंद बेसरा (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत देवभोग) श्री एम एल मंडावी (मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवभोग) श्रीदुर्गाचरण अवस्थी, (उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस गरियाबंद) उमेश डोंगरे (समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा) असलम मेमन (जनपद सदस्य) भूपेंद्र मांझी (अध्यक्ष ब्लाॅक कांग्रेस देवभोग)

युगेन्द्र सोनवानी (अध्यक्ष रायुमि क्लब ग्राम पंचायत सेन्दमुड़ा )भुपेश बघेल (अध्यक्ष रायुमि क्लब ग्राम पंचायत खुटगांव) नवीन सेन (रायुमि क्लब ग्राम पंचायत गिरसूल ) अखिलेश बघेल , (विकास खंड शिक्षा अधिकारी) देवनाथ बघेल,(क्रिडा प्रभारी) दुर्गेश टांडिया (मंच संचालक) यशवंत बघेल,तेजराज सिंह ठाकुर,नेपुरसिंह प्रधान मिलन सोनवानी प्रतिभि बघेल, एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं आम नागरिकों के उपस्थित में सम्पन्न किया गया।

 

 

Exit mobile version