Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

शराब तस्करी में महिला गिरफ्तार, 20 लीटर शराब जब्त

रायगढ़ : पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थों और शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में कल 6 अप्रैल 2025 को पुलिस थाना खरसिया के प्रभारी प्रशिक्षु भा.पु.से. अधिकारी हर्षित मेहर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम चारपारा में गैरकानूनी शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को 20 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। दोषी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है। मामले की जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम चारपारा में एक महिला अपने घर में अधिक मात्रा में गैरकानूनी महुआ शराब बेचने के लिए रखी हुई है। इस सूचना पर पुलिस थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए उक्त महिला के घर पर रेड की। रेड के दौरान महिला भारती लहरे पति चन्द्रशेखर लहरे, उम्र 38 वर्ष, घर में ही उपस्थित मिली, जिसके कब्जे से 2 पीले रंग के 5-5 लीटर के जरीकेनों में कुल 10 लीटर तथा दो पन्नियों में भरे 10 लीटर महुआ शराब बरामद किये गए है। बरामद की गई कुल 20 लीटर शराब की अनुमानित कीमत लगभग 2,000 रुपये है। पुलिस ने दोषी महिला के खिलाफ पुलिस थाना खरसिया में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर धृतांत, महिला प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर, आरक्षक सत्यानारायण सिदार और हेमलाल सिदार की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस की मादक पदार्थों और गैरकानूनी शराब के ग़िलाफ़ ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Exit mobile version