Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

3 महीने में ही हाफने लगी साय सरकार, गारंटी वाली सरकार बन गई है कर्ज वाली – दीपक बैज

रायपुर : कांग्रेस छत्तीसगढ़ अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा की राज्य सरकार के बैंक से लिए जा रहे कर्ज पर जमकर निशाना साधा है। दीपक बैज ने कहा कि, 3 महीने में ही ये सरकार हांफने लगी है। गारंटी वाली सरकार कर्ज वाली सरकार बन गई है। वहीं इस सरकार ने 3 महीने में 16 हजार करोड़ का कर्जा लिया है। दीपक बैज ने कहा कि इस सरकार का आर्थिक कुप्रबंधन ऐसा है कि जनकल्याणकारी योजनाएं चरमरा गई है।

दरअसल, कांग्रेस छत्तीसगढ़ अध्यक्ष दीपक बैज ने ये सभी बातें सोशल मीडिया प्लेटफार्म x पर पोस्ट की। इसमें लिखा कि, तीन माह में ही साय सरकार हांफने लगी। गारंटी वाली सरकार कर्ज वाली सरकार बन गयी। साय सरकार नें तीन महीना में 16 हजार करोड़ का कर्जा लिया।  हर माह 5333.333 करोड़ कर्ज लिया। उसके बाद भी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त नहीं दिया, बेरोजगारी भत्ता बंद, गोबर खरीदी बंद, गोठान बंद, महतारी वंदन तीन महीने का किस्त बकाया, किसानों को 2016-2017 का बोनस नहीं दिया। आर्थिक कुप्रबंधन ऐसा कि जनकल्याणकारी योजनायें तोड़ चुकी है, खजाना खाली हो गया।

Exit mobile version