Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पत्नी खाना नहीं परोसी तो पति ने उतारा मौत के घाट

कोरबा : कोरबा में पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी की जान ले ली। घटना के कुछ देर बाद आरोपी ने खुद ही इसकी सूचना पुलिस को दी। वही जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। यह मामला, सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत नर्सरी पारा कोहडिया का है।

बता दे की यहां के रहने वाला 38 साल का योगेंद्र श्रीवास एक निजी क्लीनिक में कंपाउंडर का काम करता है। जानकारी के मुताबिक वह हमेशा की तरह शनिवार की रात करीब 7 बजे ड्यूटी से घर वापस आया, इसके बाद वह किताब लेकर पढ़ने बैठ गया। इसके एक घंटे बाद उसने पत्नी मंजीता श्रीवास को खाना परोसने के लिए कहा। लेकिन पत्नी ने खाना परोसने से इनकार कर दिया और उसे खुद खाना निकालकर खाने के लिए कह दिया। इस बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद होने लगा। और इस विवाद इतना भयंकर रूप ले लिया की पति ने आक्रोशित होकर घर में रखी कुल्हाड़ी से पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

इसके बाद मंजीता लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के वक्त दस साल के बेटी और आठ साल का बेटा घर पर ही मौजूद था माँ चीख की आवाज सुनकर दोनों बच्चे कमरे में गए, तो मां की हालत देख बुरी तरह घबरा गए, बच्चों ने घर से बाहर निकलकर आस-पास के लोगों को मां की हत्या की जानकारी दी वही कुछ देर बाद आरोपी योगेंद्र ने खुद ही घटना की सूचना पुलिस को दे दी। और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रात होने के कारण घटनास्थल को सील कर दिया।

इधर रविवार को पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक आरोपी और उसकी पत्नी के बीच आए दिन किसी न किसी बातों को लेकर विवाद होता रहता था। आरोपी अपनी पत्नी के झगड़ालू स्वभाव से पहले से परेशान हो गया था। वही मामले में जांच अधिकारी शिवकुमार धरि ने बताया, “आरोपी योगेंद्र श्रीवास को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है.

Exit mobile version