Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

देश के लिए कल्याणकारी बजट, अंतिम व्यक्ति के हितों पर ध्यान रखा गया – खेमलाल साहू

KhemLal Sahu BJP

पाटन : भाजपा के पाटन मध्य मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू ने बताया कि,आज देश की अर्थव्यस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए देश के वित्त मंत्री ने जनकल्याणकारी बजट प्रस्तुत किया l केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आज प्रस्तुत हुआ। वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन जी का सांतवां बजट दूरदृष्टि और दृढ निश्चय का बजट है। यह सबका बजट है, सबके लिए, सबके विकास का बजट है।⬇️शेष नीचे⬇️

इस बजट में कृषि और रोजगार पर सबसे अधिक ध्यान दिया गया है जो कि इसे ऐतिहासिक बनाता है। छत्तीसगढ़ के लिए सबसे विशेष बात यह है कि जहां 1.52 लाख करोड़ रूपये कृषि क्षेत्र के लिए रखे गये हैं, कृषि क्षेत्र का ऐतिहासिक पैकेज देश में एक नयी हरित क्रांति लाकर किसानों को समृद्ध बनायेगा l बजट में वित्त मंत्री की घोषणा किया है कि एक करोड़ युवाओं को 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप देगी l यह बजट देश को समृद्धि देने वाला, मिडिल क्लास को नई शक्ति देगा, रोजगार, पर्यटन, कृषि और अर्थव्यवस्था में सुधार होगी l⬇️शेष नीचे⬇️

मोदी सरकार 3.0 के बजट में विभिन्न क्षेत्रों को प्राथमिकता दिया है l बजट 2024: न्यू टैक्स रिजीम में 7.75 लाख तक इनकम टैक्स फ्री, एजुकेशन एंड एम्प्लॉयमेंट बजट, हर साल 20 लाख युवाओं को इंटर्नशिप, 5 हजार महीना मिलेंगे, एजुकेशन लोन पर 3% ब्‍याज सरकार देगी, वित्त मंत्री ने न्यू टैक्स रिजीम में दिए कई लाभ बताये, किसान बजट- एग्रीकल्चर के लिए ₹1.52 लाख करोड़, 32 फसलों की 109 नई किस्में लाएंगे l⬇️शेष नीचे⬇️

वही 1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती कराए जाने का प्रावधान, देश भर के 100 शहरों की बदलेगी सूरत, पानी सप्लाई और कचरा मैनेजमेंट पर बड़ा जोर, न्यू टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया है और पुरानी कर व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अब नई कर व्यवस्था में 3 लाख रुपये तक के सालाना इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। वहीं 3 से 7 लाख रुपये के सालाना इनकम पर 5 फीसदी का टैक्स देना होगा। 7 से 10 लाख रुपये पर 10 फीसदी और 10 से 12 लाख रुपये के सालाना इनकम पर 15 फीसदी का टैक्स लगेगा।⬇️शेष नीचे⬇️

इसी तरह 12 से 15 लाख रुपये के एनुअल इनकम पर 20 फीसदी और 15 लाख से ज्यादा की इनकम पर 30 प्रतिशत का टैक्स लगेगा l इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, सेना पर विशेष फोकस किया गया है l बजट में अभी वर्गों का ध्यान रखा गया है l भारत देह को समृद्धि शाली और सशक्त बनाने वाला बजट प्रस्तुत किया गया है l अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के विकास हेतु साधन संशाधन को सुचारू रूप से उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया है l देश के यह बजट विकसित भारत के सपनो को साकार करने वाला बजट है l

Exit mobile version