Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

Weather Update : राज्य के कई जिलों में होगी बारिश… मौसम विभाग ने जारी अलर्ट, जाने आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

CG Weather Update : बीते कुछ दिनों से लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते दिनों राजधानी सहित राज्य के कई इलाकों में हुई बारिश के बाद तापमान गिर गया है। वहीं अधिकांश जिलों में अभी भी बादल छाए हुए है।

कवर्धा जिला और खासकर राजधानी रायपुर के कई इलाकों में सुबह बारिश होने से मौसम ठंडा हो चूका है।इसी दौरान मौसम विभाग (Weather Department) ने राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जशपुर और रायगढ़ में आज बारिश की संभावना जताई है। वहीं आने वाले कुछ दिनों तक छत्तीसगढ़ राज्य में ऐसा ही मौसम रह सकता है।

अगले 48 घंटे में और बढे़गी ठंड !

मौसम वैज्ञानिक (Meteorologist) एचपी चंद्रा के मुताबिक, सरगुजा संभाग में रात से तापमान गिर रहा है। आने वाले 48 घंटे में ठंड और बढे़गी। वहीं अंबिकापुर में तापमान 5.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री कम था। कल बलरामपुर में रात का तापमान 5.3 डिग्री, जशपुर में 8.6 डिग्री, कोरिया में 6.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।

आने वाले 48 घंटों में रात के तापमान कुछ ख़ास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। जिसके बाद 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट आ सकती है। कल अंबिकापुर में 5 डिग्री के साथ सबसे ठंडा और दंतेवाड़ा 39.2 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा है।

Exit mobile version