Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

हमने नहीं जैन समाज ने किया है अतिक्रमण – उदयाचल, दो दिन पूर्व प्रकाशित हुए समाचार पर दी प्रतिक्रिया

राजनांदगांव : शहर में एक और अतिक्रमण और अवैध कब्जे पर नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जा रही है वहीं दूसरी ओर सेवाभावी संस्थान द्वारा आसपास घेराबादी कर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया जा रहा है। इस पर कार्रवाई करने को लेकर जल्दी नगर निगम द्वारा नोटिस जारी करने के बात भी सामने आ रही है।

वहीं दो दिन पूर्व प्रकाशित की गई खबर जिसका शीर्षक था, एक ओर अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, दूसरी ओर बड़ी संस्थान कर रही अतिक्रमण पर। उस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उदयाचल सेवाभावी संस्था के अशोक मोदी ने वाट्सअप पर लिखित मैसेज में कहा है कि जो खबर प्रकाशित की गई है उसमें उदयाचल सेवाभावी संस्था के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई अतिक्रमण या अवैध कब्जा नहीं किया गया है। जो घेराबादी की गई है वह जैन समाज द्वारा की गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हॉट बाजार में स्थित एक बड़े कलश का उपयोग लोगों को पानी पिलाने के लिए किया जाना था। लेकिन लोगों को एक गिलास पानी तो नहीं मिला और उसके एवज में एक बड़ा हिस्सा अतिक्रमण की चपेट में ले लिया गया है । अब कलश निर्माण करने वाली संस्था उदयाचल ने इसे खारिज करते हुए कहा है कि वहां जो अतिक्रमण किया गया है वह हमारे द्वारा नहीं जैन समाज द्वारा किया गया है।

जैन समाज को चातुर्मास के लिए उदयाचल दिया गया है। उदयाचल ने किसी भी प्रकार की कोई भी टीन सेट लगाकर घेराबंदी नहीं की है। जैन समाज द्वारा घेराबंदी क्यों की गई है इस संबंध में कुछ लोगों से चर्चा करने की कोशिश की गई । लेकिन चर्चा नहीं हो पाई । विश्वस्त सूत्र बता रहे हैं कि चातुर्मास के कारण बाउंड्री वॉल के आसपास कुछ असामाजिक के लोग आ जाते हैं और मदिरापान का सेवन करते हैं, जिसके चलते घेराबंदी की गई है।

Exit mobile version