Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

जल संरक्षण हेतु निकाली गई वाटरशेड यात्रा

दुर्ग : 09 अप्रैल 2025/ दुर्ग जिले में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-वाटरशेड घटक अंतर्गत जनभागीदारी को बढ़ाने के लिए दुर्ग विकासखंड ढ़ाबा नाला एवं पाटन विकासखंड के कुर्मीगुण्डरा नाला में भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत भूमि संसाधन विभाग के तत्वाधान में जल व भूमि के संसाधनों के संरक्षण और सतत् उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 7 अप्रैल 2025 को वाटरशेड वेन के माध्यम से जलग्रहण क्षेत्रों का विकास, वर्षा जल संचयन, कृषि उत्पादकता में वृद्धि के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के उद्देश्य से वाटरशेड यात्रा जिले के दुर्ग विकासखंड के ग्राम गनियारी एवं पाटन विकासखंड के ग्राम कुम्हली पहुंचा। वेन में ग्रामवासियों के समक्ष एलईडी के माध्यम से जल संरक्षण पर आधारित चलचित्रों का ऑडियो एवं विडियो प्रदर्शन किया गया।

 वही स्कूली बच्चों व ग्रामवासियों ने रैली निकालकर जल है तो कल है, जल ही जीवन है आदि का नारा लगाते हुए तालाब की सफाई कर श्रमदान किया एवं साथ ही वृक्षारोपण एवं नवीन स्वीकृत कार्याें का भूमिपूजन किया गया। पानी की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामवासियों को जल संरक्षण विषय पर उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक डबल्यूसीडीसी, श्री संदीप कुमार भोई, परियोजना अधिकारी डबल्यूडीसी 2.0/2 श्री एस.के. बेहरा एवं परियोजना अधिकारी डबल्यूडीसी 2.0/1 श्री एस.के. कोर्राम एवं श्री सुरेन्द्र सिंह तकनीकी विशेषज्ञ डबल्यूसीडीसी, डबल्यूडीटी श्री आई.पी. नाग, श्री दिनेश कुमार, श्री गोपाल चंद्रवशी, श्री विमल सोनकर, सुश्री. श्रद्धा विश्वकर्मा द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर जल संरक्षण के संबंध में रंगोली एवं प्रश्नोत्तरी का आयोजन ग्राम गनियारी में कराया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम-कु. रितीका एवं रेश्मी, द्वितीय-कु. चेतना एवं वेदिका साहू, तृतीय-कु. कुसुमलता साहू ने स्थान प्राप्त किये। इसी प्रकार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम प्रेम साहू, द्वितीय-नंद कुमार साहू एवं तृतीय-केवल राम साहू ने स्थान प्राप्त किये। सभी विजयी प्रतिभागियों को जिला पंचायत सदस्य प्रिया साहू, जनपद सदस्य-श्रीमती मिलन्तीन ठाकुर, सरपंच श्रीमती संतोषी साहू, उप सरपंच श्री कीर्तिन साहू एवं पूर्व सरपंच श्री रोहित साहू जी द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इसी प्रकार ग्राम कुम्हली में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय नृत्य द्वारा स्वागत गान की सुदंर प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों को जल संरक्षण एवं जल महत्व की जल शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में जलग्रहण समिति गनियारी के अध्यक्ष श्रीमती संतोषी साहू, जिला पंचायत सदस्य प्रिया साहू, जनपद सदस्य श्रीमती मिलन्तीन ठाकुर, जलग्रहण समिति कुम्हली के अध्यक्ष श्रीमती टीकेश्वरी ठाकुर, उप सरपंच श्री विजय साहू, अन्य पंचगण सहित भारी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी रही।

Exit mobile version