Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पाइपलाइन फटने से सड़क पर बर्बाद हुआ पानी, यातायात प्रभावित !

कोरबा : कोहड़िया मुख्य मार्ग स्थित साहू मोहल्ले में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की मुख्य पाइपलाइन में दरार आ गई। जिससे लगभग 25 फीट ऊंचा पानी का फव्वारा निकलने लगा। सड़क पर पानी बहने के कारण यातायात पर भी प्रभाव पड़ा।
स्थानीय निवासियों ने यह बताया कि पिछले कुछ महीनों से पाइप में लीकेज की शिकायत की जा रही थी। समय पर मरम्मत न होने के कारण यह स्थिति बनी। मोहल्ले के लोगों ने जल संसाधन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
स्थानीय निवासी रमेश साहू ने कहा कि विभाग की उदासीनता से क्षेत्र में पानी की किल्लत हो रही है। गीता वर्मा ने बताया कि घरों में पानी की कमी होने से रोजाना के काम प्रभावित हुए हैं। लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

Exit mobile version