Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

वक्फ बोर्ड अध्यक्ष की बड़ी अपील, कहा- बकरीद को शांति से मनाया जायेगा

रायपुर : मुस्लिम समुदाय 7 जून को बकरीद मनाने जा रहा है। इस अवसर पर कुर्बानी को लेकर छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सलीम राज ने मुस्लिम समुदाय से त्योहार को इस तरीके से मनाने की अपील की है। जिससे पड़ोसियों को कोई तकलीफ न हो। डॉक्टर सलीम राज ने कहा- कि बकरीद का त्योहार शांति और भाईचारे का त्यौहार है। बुराई को खत्म करने क़ुर्बानी दी जाती है। सभी से यह गुज़ारिश है, कि सोशल मीडिया पर कुर्बानी की तस्वीरें और वीडियो न डालें। सार्वजनिक जगह पर कुर्बानी ना करें। डॉ. राज ने कहा- कि अपने घर पर कुर्बानी करें और चारों तरफ से उस जगह कों ढंक कर करें। जिसके अलावा नालियों में खून न बहाए। कुर्बानी के खून को गड्ढा करके ढंक दें। जिसके साथ शासन-प्रशासन के नियमों का पालन करने की अपील की है।

Exit mobile version