Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

सुसाइड नोट लिखकर गुपचुप बेचने वाली ने किया सुसाइड, जानिए पूरा मामला !

कोरबा : जिले में एक युवती ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। नेहरू नगर में प्रीति चौहान (26) गुपचुप का ठेला लगाती थी। गुरुवार के दिन रात में वह काम के बाद घर वापस लौटी और सोने चली गई। शुक्रवार के दिन सुबह कपड़े के फंदे में लटका युवती कि लाश मिली। यह घटना बालको पुलिस थाना क्षेत्र की है। मृतका की मां चमरा राम चौहान रेशम विभाग में कार्यरत है। सुबह जब वह देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली, तो परिजनों ने छज्जा तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश किया। इस मौके से बरामद सुसाइड नोट छत्तीसगढ़ी भाषा में लिखा गया है।

नोट में यह लिखा गया है कि वह अपने माता-पिता और परिवार से बहुत प्यार करती है, लेकिन कुछ तकलीफों के कारण उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है। प्रीति 12वीं पास थी और बालको में गुपचुप (स्नैक्स) का ठेला चलाती थी। घटना वाली रात को वह अपनी दुकान बंद करके सीधे सोने चली गई थी। परिवार वालो को लगा कि वह थकी हुई है। बालको पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है और मृतका के परिजनों का बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती के सुसाइड करने के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

Exit mobile version