Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों में शुरू हुआ मतदान

संतोष देवांगन/रायपुर : लोकसभा चुनाव (LokSabha Election 2024) के तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों में वोटिंग शुरू हो गई है। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य की 7 लोकसभा सीट इसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा और सरगुजा में मतदान किए जा रहे हैं। 168 प्रत्याशी 7 लोकसभा सीटों में मैदान पर उतरे हैं। और इन लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 1 करोड़ 39 लाख 1 हजार 285 है। पिछले चरण की तुलना में इस बार मतदाताओं की संख्या में 9.34 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं इस बार के चुनाव में 11 लाख 87 हजार 470 मतदाता नए हैं।

छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा सीट में कितने प्रत्याशी?

पुरुषों से ज्यादा महिला वोटर !

7 लोकसभा क्षेत्रों में 1 करोड़ 39 लाख 1 हजार 285 मतदाता है। इसमें पुरुष 69 लाख 33 हजार 121 और महिला मतदाता 69 लाख 67 हजार 544 हैं। तृतीय लिंग मतदाता 620 हैं। जिसके साथ ही फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 3 लाख 98 हजार 416 है।

तीसरे चरण के मतदान के लिए 77592 मतदान कर्मियों की नियुक्ति की गई है। कूल 2809 संगवारी मतदान केंद्र बनाये गए हैं। 306 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं, 235 मतदान केंद्र युवाओं द्वारा संचालित हो रहे हैं। वहीं तृतीय चरण में कुल 25 मतदान केंद्र को असुरक्षित, 1072 मतदान केंद्र को संवेदनशील घोषित किया गया है। वहीं इन मतदान केंद्रों में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए वेब कास्टिंग, वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जाएगी। कुल 283 मतदान केंद्र छाया क्षेत्र के रूप में चिन्हांकित किए गए हैं। 15 हजार 701 मतदान केंद्रों में से 7887 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

राजधानी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, सरगुजा, रायगढ़ के 15 हजार 701 मतदान केंद्र में 37855 बैलट यूनिट, 19097 कंट्रोल यूनिट, 20984 वीवीपैट से मतदान कराया जा रहा है।

मतदान केंद्रों में मतदाताओं मिलेगी ये सुविधा

भीषण गर्मी को देखते हुए इस बार मतदान केंद्रों में वेटिंग हाल की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। जिसके साथ ही कूलर की भी व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्रों में पंडाल लगाए गए है। पेयजल, नींबू पानी और ORS घोल की व्यवस्था की जाएगी। वहीं मेडिकल कीट के साथ मितानिनें भी मौजूद रहेंगी।

Exit mobile version