✍️ छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ सैयद बरकत अली की रिपोर्ट
गरियाबंद : स्थाई आदिवासी आजीविका संवर्धन प्रकल्प के अन्तर्गत प्रेरक संस्था के निर्देशक राम गुलाल सिन्हा जी के मार्गदर्शन से प्रेरक संस्था के माध्यम अन्तर्गत परियोजना क्षेत्र के 21 गांव से 32महिला पुरुष को अपने खेती और आजीविका बढ़ाने के लिए और सिख के लिए एक्सपोजर बिजिट कार्य कराया गया जिसमें चारामा उ. ब. जिला कांकेर में भानपुरी में किसान नक्छेड़ा राम मरकाम के यहां मछली पालन बतख पालन ,मुर्गी पालन को दिखाया गया ।
हल्बा में राजेन्द्र ओटी के जैविक तरह से कर रहे धान की खेती किस प्रकार से करते है । एवं किचन गार्डन , सेमियालता में लाक का खेती कैसे करते है एवं कोसा का पालन और स्वा सहायता समूह बिहान अन्तर्गत महिलाएं सब्जी की खेती , गोबर से पेंट बनाना मुर्गी फार्म ,केंचुआ खाद निर्माण,और किसानों को बीज सुरक्षित के रखने के लिए बिज बैंक को दिखाया गया ।इस कार्यक्रम मे प्रेरक संस्था कार्यकर्ता परियोजना समन्वयक श्री पति दीवान कलस्टर आजीविका फेस्लितेटेटर रोहिदास यादव, , रामेश्वर कपिल, भुपेश्वरीयादव, जागेश्वर मरकाम,। कलस्टर कमन्यटि मोविलाईजर मकरध्वज पटेल, श्याम बाई यादव, पुर्णिमा मरकाम, तिलोत्तमा नेताम,हेमलता नेताम,गिरेश्वर पटेल आदि का सहयोग रहा।
