Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

“विष्णु लोधी की अपील: अपने मताधिकार को सुनिश्चित करने के लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाएँ”

छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता,  विष्णु लोधी ने आगामी पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों के संदर्भ में छत्तीसगढ़ के सभी योग्य नागरिकों से अपील की है कि वे अपने मताधिकार के उचित प्रयोग हेतु मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाना सुनिश्चित करें। यह कदम राज्य में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।⬇️⬇️

“लोकतंत्र का हिस्सा बनने के लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाएँ – विष्णु लोधी” विष्णु लोधी ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे मतदाता सूची में नाम जोड़ने और आवश्यक अद्यतन करने के लिए सक्रियता से भाग लें। इस उद्देश्य के लिए नागरिक ऑनलाइन माध्यम से या निकटतम निर्वाचन कार्यालय जाकर भी पंजीकरण कर सकते हैं। इसके साथ ही, आयोग द्वारा आयोजित विशेष शिविरों में भी नागरिक अपना नाम सूची में दर्ज करा सकते हैं। ऐसे मतदाता जिनका विधानसभा में नाम हो और पंचायत या नगरी निकाय में नहीं है वह 20.11 .2024 तक अपना नाम जुड़वा सकते हैं लेकिन जिसका नाम अभी तक एक भी बार नहीं जुड़ा है ऐसे मतदाता 27.11 .24 तक अपना नाम जुड़वा सकते हैं।⬇️⬇️

“छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र की मजबूती हेतु मतदाता सूची में नाम जोड़ें” उन्होंने कहा कि “एक जागरूक मतदाता ही मजबूत लोकतंत्र की नींव रखता है। छत्तीसगढ़ के सभी नागरिकों से निवेदन है कि वे मतदान के इस महापर्व में शामिल होने के लिए मतदाता सूची में नाम जोड़ें और अपने अधिकार का प्रयोग करें।”

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Exit mobile version