Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

*किसानों के अधिकारों के लिए धरना प्रदर्शन में विष्णु लोधी हुए सम्मिलित*

विष्णु लोधी

*सरकार को चेतावनी , जल्द समाधान नहीं तो आंदोलन होगा तेज – विष्णु लोधी*

राजनांदगांव : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी के निर्देशानुसार, आज 10 दिसंबर को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा अछोली में किसानों को धान बेचने में हो रही समस्याओं और प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया।⬇️शेष नीचे⬇️

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी ने विशेष रूप से भाग लिया और किसानों के अधिकारों के लिए अपनी आवाज बुलंद की।⬇️शेष नीचे⬇️
धरना प्रदर्शन के मुख्य बिंदु पर विष्णु लोधी ने कहा

1. धान खरीदी केंद्रों की अव्यवस्था – बारदाने की कमी और टोकन की अव्यवहारिक प्रक्रिया के कारण किसानों को हो रही परेशानी।, 2. धान के वजन में कटौती – किसानों के 1 से 2.5 किलोग्राम तक नुकसान को लेकर विरोध दर्ज ।, 3. समुचित परिवहन और उठाव व्यवस्था का अभाव – प्रशासन से इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग ।, 4. किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल की एकमुश्त राशि का भुगतान की मांग ।, 5. 117 रुपये की समर्थन मूल्य वृद्धि का भुगतान – इसे शीघ्र लागू करने की मांग ।

विष्णु लोधी जी ने कहा, “किसान इस देश की रीढ़ हैं। यदि उनके अधिकारों का हनन होगा, तो यह केवल किसानों का नहीं, बल्कि पूरे समाज और देश का नुकसान है। कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी रही है और खड़ी रहेगी।” उन्होंने सरकार से किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने और उनके साथ न्याय करने की अपील की।          ⬇️शेष नीचे⬇️

धरना प्रदर्शन को विधायक हर्षिता बघेल, किसान विंग के जिला अध्यक्ष मदन साहू, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिन्हा , विष्णु लोधी, चुम्मन साहू , गोकुल वर्मा, पंचराम चंदेल, योधन दास साहू ,कीर्तन कंवर ,गोकर्ण कोसले, दिनेतू जांगड़े,हरक पटेल , ने सम्बोधित किया और किसान विरोधी भाजपा सरकार पर जम कर प्रहार किया। वहीं धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किसान भाई और कांग्रेस पार्टी के जांबाज सिपाही फिरंगी साहू,मनीषा नेताम, पंचराम चंदेल, दशरथ ठाकुर, पलटू लहरें,जगदेव साहू, सामसय टांडेकर, रुपेश वर्मा ,भुनेश्वर साहू, कीर्तन कंवर, गंगाराम ,संता आनंद कंवर ,घनश्याम साहू, संतोष हटीला, शेर सिंह लहरें, पुनाराम साहू, संतराम साहू, पातीराम, कीर्तन मंडली, घनश्याम साहू, रमन साहू, किशोर वैद आदि उपस्थित रहे।

राजनांदगांव से दीपक साहू

Exit mobile version