ग्राम निपानी : 25 दिदंबर को मंडई-मिलन समारोह एवं 27 दिसंबर से मानस गान सम्मेलन ।
B. R. SAHU CO-EDITOR
रानीतराई :- खारुन नदी के किनारे बसे ग्राम निपानी मॉलगुजारी शासन से मंडई-मिलन के लिये विख्यात है इस पुरानी परंम्परा को बनाये रखते हुए ग्राम निपानी में 25 दिसंबर दिन बुधवार को मंडई-मिलन समारोह का आयोजन किया गया है इस अवसर पर रात्रि में रात्रिकालीन नाचा पार्टी भोला शंकर (करमतरा-जॉलबांधा, जिला-खैरागढ़) का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा । इसी प्रकार से मानस परंपरा को बनाये रखते हुए संगीत मानस मंडली एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वावधान में 27, 28, 29 दिसबंर को मानस गान सम्मेलन का आयोजन किया गया है एवं 30 दिसंबर को रात्रिकालीन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है । उक्त कार्यक्रम आयोजन की जानकारी गाँव के युवा साथी नीलेश सिन्हा, हेमन्त सिन्हा, राहुल रघुवंशी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति कर जारी की गई है ।