Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

ग्राम निपानी:अशोक साहू ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन नारद साहू ने दिया मैट दिलाने का आश्वासन।

रानीतराई :- कबड्डी के लिये विख्यात ग्राम निपानी में यंग स्टॉर क्लब एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वावधान में 9 नंवबर को शाम 6 बजे रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू द्वारा किया गया इस अवसर पर अशोक साहू जी ने ग्राम निपानी के कबड्डी के बादशाह स्व.गजेंद्र सिंह ठाकुर को याद किया और खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने का आग्रह किया ।

पूर्व जनपद सदस्य एवं बलॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि हमारा गाँव निपानी कबड्डी के नाम से पूरे क्ष्रेत्र में विख्यात है कबड्डी की बात आती है तो कबड्डी की प्रणेता स्व.गजेंद्र सिंह ठाकुर को जरूर याद किया जाता है मुझे गर्व हो रहा है कि हमारे युवा पीढ़ी आज भी हमारे गांव की गरिमा को बनाए हुए हैं,भविष्य में इस प्रकार के अयोजन होते रहना चाहिए।

जनपद सदस्य रवि सिन्हा ने युवा पीढ़ी को कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रतियोगिता में मैट के लिये हो रही समस्या से अवगत कराया ।

भारतीय युवा मोर्चा के अध्यक्ष नारद साहू जी ने अपने संबोधन में कहा कि कबड्डी प्रतियोगिता में मैट की समस्या होती है इसलिये मैं प्रतियोगिता के लिये मैट दिलाने का भरपूर प्रयास करूँगा इसका मैं आश्वासन देता हूँ ।

गांव के सरपंच सीता सिन्हा एवं ओदरागहन सरपंच जीनेश जैन ने कबड्डी समिति को आयोजन के लिये धन्यवाद दिया और कहा कि भविष्य में इस प्रकार का सफल आयोजन होता रहे जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो ।
कार्यक्रम में उपसरपंच जगेंद सिन्हा, ग्रामीण अध्यक्ष टेकेन्द्र सिन्हा एवं सचिव दिलीप सिन्हा,हेमसिंग साहू,वेदप्रकाश ठाकुर,खम्हन ठाकुर, लोकेश सिन्हा, रोहित सारथी, मयंक मिथलेश, खगेश सोनकर, दुष्यन्त मिथलेश और बहुत अधिक संख्या में आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे ।
यंग स्टॉर क्लब के अध्यक्ष तामेश्वर बंजारे ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में यंग स्टॉर क्लब के उपाध्यक्ष मनोज सिन्हा, सचिव अभिषेक ठाकुर, कोषध्यक्ष नितेश यादव,कप्तान चुरामन यादव,पुनेश्वर सिन्हा, उपकप्तान पुष्पेंद्र साहू,संरक्षक डिकेश सिन्हा एवं देवेंद्र यादव और यंग स्टॉर क्लब के सभी साथियों ने एवं समस्त ग्रामवासियों ने भरपूर सहयोग किया।

 

Exit mobile version