Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

जल शक्ति मिशन के अंतर्गत ग्राम धौराभाटा को मिला ‘हर घर जल’ प्रमाण पत्र

धौराभाठा

दुर्ग, 16 अक्टूबर 2024/ जिले के विकासखंड पाटन के ग्राम पंचायत धौराभाटा में जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। दिया गया प्रमाण पत्र इस बात का प्रमाण है कि गांव में हर घर नल से शुद्ध पेयजल ग्रामीणों को मिल रहा है। जल जीवन मिशन द्वारा ग्रामीणों को उनके दैनिक जीवन में चल रहे पानी से हो रही परेशानी में अब उन्हें राहत मिल रही है। महिलाओं को दूर से जाकर पानी लाने की समस्या से मुक्ति मिली है।⬇️शेष निचे⬇️(अपने क्षेत्र के कार्यक्रमों की प्रेस विज्ञप्ति-समाचार को इस व्हाट्सप नंबर पर 7000170507 पोस्ट करें)

वही जल जीवन मिशन से मिल रहा पानी न केवल साफ है बल्कि सुरक्षित भी है। यह जल जनित बीमारियां जैसे पीलिया, डायरिया व अन्य खतरनाक बीमारियों से बचाता है। हर घर जल प्रमाणीकरण के दौरान ग्रामीणों में उत्साह एवं उमंग का माहौल नजर आया। इस दौरान ग्राम के सरपंच श्रीमती बिंदेश्वरी मेश्राम सचिव श्री देव कुमार वर्मा को विभाग में जल जीवन मिशन योजना सौंप कर आने वाले समय में योजना का संचालन पंचायत द्वारा किया जाएगा यह समझाया गया। कार्यक्रम के दौरान समस्त कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Exit mobile version