यह की “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” “(Chhattisgarh 24 News : RNI-CHHHIN02012/42565) मे, मैं … विकास पुरबिया साहू/पिता/श्री माखन लाल पुरबिया (आधार क्र. 5464 7730 7702. मोबाईल नंबर :+91 9131961506, निवासी शक्ति नगर वार्ड नं.18, जिला-दुर्ग, छ.ग. को भिलाई शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र का प्रतिनिधि/संवाददाता (RIPORTER) के रूप मे नियुक्ति प्रदान की गई है । मै यह शपत लेता हूँ की देश के चौथे स्तम्भ का सम्मान करूंगा एवं “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के सभी नियमों का पालन करते हुए पत्रकारिता के मापदण्डों अनुसार ईमानदारी से कार्य करूंगा।
यह की मेरे द्वारा किसी भी प्रकार से अवैधानिक कार्य किया जाता है तो मेरी नियुक्ति उसी क्षण रद्द मानी/समझी जाएगी व मुझ पर “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़”और स्थानीय पुलिस द्वारा नियमतः उचित दंडात्मक न्यायलीन कार्रवाई की जाएगी। यह नियुक्ति पत्र 01/08/2024 से 31/07/2026 तक वैध रहेगा। अत: यह अहस्तांतरित शपत पत्र के द्वारा मेरी नियुक्ति पत्र इन शपत पत्रों शर्तो के अनुसार मुझे प्रदान की जा रही है जो मुझे स्वीकार है । यह मेरा शपत पत्र है जो नियुक्ति पत्र ICN-140 , QR CODE के रूप मे संलग्न प्रिंट अंकित है। ..जय हिन्द