Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

OLX पर फ़र्ज़ी वाहन बेचने का झांसा देकर लूट करने वाला शातिर गिरफ्तार

दुर्ग : दुर्ग में OLX पर पुरानी बाइक बेचने का विज्ञापन देकर युवक को फंसाने और लूटने का मामला सामने आया है। गुन्हेगारों ने पहले युवक को बाइक बेचने का झांसा देकर उसे बुलाकर 80 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 3 नाबालिग को गिरफ्तार किया है। मोहन नगर पुलिस थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला के मस्तूरी पुलिस थाना के अंतर्गत जयराम नगर निवासी लव कुमार जांगड़े (23 साल) ने उसके साथ लूट होने की शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को यह बताया कि आरोपियों ने 27 मार्च 2025 को OLX की साइट पर पुरानी बाइक बेचने का विज्ञापन पोस्ट किया था। विज्ञापन देखकर लव कुमार ने आरोपियों को रिप्लाई किया। चैट में दिए नंबर पर बातचीत के पश्चात उनके बीच 80 हजार रुपये में बाइक का सौदा तय हुआ। 28 मार्च 2025 को लव कुमार बाइक खरीदने के लिए 80 हजार रुपये लेकर बिलासपुर से दुर्ग पहुंचा। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद उसने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर कॉल किया।

गुन्हेगारों ने पहले से ही युवक को लूटने का प्लान बनाया था। उन्होंने उसे लेने के लिए एक लड़के को दुर्ग रेलवे स्टेशन भेजा। लड़के ने लव कुमार को यह कहा कि वो उसे बाइक वाले तक ले जाएगा। लव उसके साथ बैठ गया। वो लड़का उसे लेकर नगर की तरफ निकला। रास्ते में एक दुकान पर रुककर लड़के ने सिगरेट ली और फिर थोड़ी दूर जाकर बाइक रोक दी। उसने लव से कहा, “थोड़ा सिगरेट पी लेते हैं, फिर आगे चलेंगे।” इससे पहले की लव को कुछ आता वहां पहले से मौजूद 2 लड़के चाकू लेकर पहुंच गए।

उन्होंने लव को चाकू दिखाया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने उसकी जेब से 80 हजार रुपये निकाल लिए और फिर अपनी अपनी बाइक लेकर भाग गए। लूटे जाने के बाद लव मोहन नगर पुलिस थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने इसे 24 घंटे के अंदर क्रैक करने के निर्देश दिए। जिसके पश्चात पुलिस की टीम ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर तीनों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया। उनके पास से वारदात में उपयोगी की गई बाइक, चाकू और लूट की गयी रकम भी जब्त कर लिया गया। सभी गुन्हेगारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

Exit mobile version