Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

लखपति दीदी सम्मेलन में उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन बोले – “चुनौती को अवसर में बदल रही हैं छत्तीसगढ़ की महिलाएं

राजनांदगांव : राज्य स्थापना के रजत महोत्सव वर्ष में महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल पेश करते हुए देश के उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने आज राजनांदगांव के स्टेट हाई स्कूल मैदान में आयोजित “लखपति दीदी सम्मेलन” में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर उन्होंने महतारी वंदन योजना एवं नियद नेल्लानार योजना के तहत 69 लाख 15 हजार 273 महिला हितग्राहियों को 647 करोड़ 28 लाख 36 हजार 500 रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित की।

कार्यक्रम में राज्यपाल श्री रामेन डेका, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित कई मंत्री एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने कहा कि “लखपति दीदी” केवल आय का प्रतीक नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की महिलाएं आज आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से अपनी पहचान बना रही हैं।

राज्यपाल श्री रामेन डेका ने सम्मेलन को छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था और महिला सशक्तिकरण की जीवंत तस्वीर बताया, वहीं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने घोषणा की कि प्रदेश में 14.77 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि आज का दिन गौरवान्वित होने वाला दिन है क्योंकि  देश के उपराष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री राजनांदगांव में लखपति दीदियों के काम को देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हम छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव मना रहे हैं, यह ऐतिहासिक क्षण है। विगत 25 वर्षों में हमारे राज्य ने विकास की नई ऊंचाइयों को छूने का कार्य किया है और अंतिम छोर तक के गाँव और व्यक्ति तक विकास की योजनाएं पहुंची है। बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और उच्च शिक्षण संस्थानों की स्थापना के साथ राज्य की पहचान बढ़ी है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इसे नारी शक्ति की पहचान और आत्मनिर्भरता का उत्सव” कहा और पद्मश्री फूलबासन बाई यादव सहित सभी लखपति दीदियों के कार्यों की सराहना की।

महापौर श्री मधुसूदन यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल श्री योगेशदत्त मिश्रा, पूर्व सांसद श्री प्रदीप गांधी, श्री खूबचंद पारख, श्री सचिन बघेल, श्री दिनेश गांधी, श्री रमेश पटेल, श्री संतोष अग्रवाल, श्री अशोक चौधरी, श्री सौरभ कोठारी, श्री भावेश बैद,संभागायुक्त श्री सत्यनारायण राठौर, पुलिस महानिरीक्षक श्री अभिषेक शांडिल्य, कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव, पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंकिता  शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version