Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

311 कुसुम झाड़ लाख पालन के लिए चयनित, वनधन केंद्र भवन जल्द : देवसिंह रात्रे

छुरा : छुरा मुख्यालय से लगे चरोदा (बिडौडार) में वन धन केंद्र खोला गया है जिसमे जय मां वनदेवी स्व सहायता समूह द्वारा भूई लिम एवं महुल पत्ता खरीदा गया है, ग्राम चरौदा कमार बस्ती होने के कारण कमार प्रोजेक्ट के अंतर्गत पी व्ही टी जी वंनधन केंद्र बनाया गया है। वही प्रदेश प्रतिनिधि लघु वन उपज (व्यापार एवं विकास) श्री देवसिंह रात्रे के द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें समिति द्वारा खरीदा गया भुई लिम एवं माहुल पत्ता का व्यापार करने के लिए प्रोतसाहित किया गया।

वही निरीक्षण के दौरान कुसुम झाड़ का कटाई छटाई का भी निरीक्षण किया गया, ज्ञात हो कि चरौदा में 311 कुसुम झाड़ का लाखपालन के लिए चयनित किया गया है जिसमें 20 कुसुम झाड़ में उच्च कोटि के बिहान लाख बीज का प्रयोग के तौर पर लगा दिया गया है, जिसकी प्रति क्विंटल 80 हजार रुपया कीमत है। इनकी टोड़ाई माह जून – जुलाई में की जाएगी एवं शेष झाड़ में जून – जुलाई में बिहान लाख-बीच का रोपण किया जाएगा।

श्री रात्रे द्वारा समिति की हौसला अबजायी करते हुए जल्द से जल्द वंन धन केंद्र भवन का निर्माण करने का आश्वासन दिया गया एवं समिति के पदाधिकारी को साड़ी वितरित कर सम्मानित किया गया, इस ग्राम को चयन करने में प्रबंधक मोहम्मद नसरुद्दीन खान का बहुत बड़ा योगदान है। श्री रात्रे के साथ रायपुर से आए अधिकारी के साथ-साथ पत्रकार , मोहम्मद नसरुद्दीन खान समिति प्रबंधक, जनक साहू समिति प्रबंधक, वंनधन मित्र पुनाराम कुमार भी थे।

Exit mobile version