Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

गरियाबंद में सांसद बृजमोहन अग्रवाल का अभूतपूर्व स्वागत

किरीट भाई ठक्कर , गरियाबंद। पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन के नेतृत्व मे ,रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद बृजमोहन अग्रवाल का आज नगर में अभूतपूर्व स्वागत किया गया। सांसद निर्वाचित होने के बाद वे पहली बार गरियाबंद पहुंचे थे। जिला मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का नगर आगमन हुआ था।


स्वतंत्रता दिवस समारोह के समापन के पश्चात सांसद अग्रवाल नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन के निवास पहुंचे। इस दौरान नगर के हजारों नागरिकों द्वारा फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। नगर के मुख्य तिरंगा चौक से लेकर पालिका अध्यक्ष निवास तक फूलों की वर्षा की गई। अब्दुल गफ्फार मेमन के निवास पहुँचने पर बृजमोहन अग्रवाल को लगभग 80 किलो मिष्ठान्न से तौला गया।


इस अभूतपूर्व स्वागत समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके सभापति/ पार्षद आशिफ मेमन पूर्व अध्यक्ष मिलेश्वरी साहू सीएमओ संध्या वर्मा आशीष शर्मा राधेश्याम सोनवानी टिंकू ठाकुर अशरफ भाई पवन कुटारे सहित लगभग एक हजार नागरिक उपस्थित रहे।

Exit mobile version