Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

भिलाई स्टील प्लांट BSP के अंदर हुई अनोखी लोहा चोरी

भिलाई स्टील प्लांट BSP के अंदर हुई अनोखी लोहा चोरी

दुर्ग- भिलाई : बीएसपी के अंदर से लोहा चोरी की आये दिन खबर आती है लेकिन बीती रात यहां एक अनोखी तरीके से लोहा चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक एक युवक ई-स्कूटर लेकर प्लांट के अंदर घुसा और वहां से 60 किलो लोहे की प्लेट चोरी कर ले जा रहा था। वही उसने अपना स्कूटर इस तरह से मॉडीफाइड कराया था कि लोहे की प्लेट स्कूटर के फुटरेस्ट के नीचे रख लिया और वो किसी दिखाई नहीं दीं।

वही आरोपी को बीएसपी सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ की टीम ने मौके से पकड़ा और भट्टी पुलिस के हवाले किया। भट्टी पुलिस के मुताबिक आरोपी कमलेश ढीमर (37 साल) मरोदा सेक्टर का रहने वाला है। उसने एक अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को मॉडीफाइड कराया था की उसके स्कूटर के फुट रेस्ट के नीचे के स्थान में होल कराकर काफी बड़ी जगह बन जाये । वह दूसरे युवक का गेट पास लेकर प्लांट के अंदर रात में घुसा। इसके बाद वहां से लोहे की प्लेट चोरी करके फुटरेस्ट के नीचे बने स्थान में जमाकर रख लिया ।

इधर जब वह प्लांट के अंदर से बाहर निकल रहा था तो CISF के जवान ने उससे गेट पास मांगा। दूसरे का गेट पास होने से उसने उसे रोक लिया। सही – सही जवाब न देने पर जवानों ने उसे वहीं बैठा लिया।

वही CISF के जवान को स्कूटर चालक के ऊपर शक होने पर उन्होंने स्कूटर को बारीकी से चेक किया। चेक करने पर जवान ने जैसे फुटरेस्ट के नीचे रखी रबड़ सीट को हटाया तो उसमें एक ढक्कन की तरह दिखा। उसने उसे खोलने को कहा तो देखा कि उसके अंदर लोहे की प्लेट रखी है। और जब लोहे की प्लेट का तौल कराया गया तो कुल वजन 60 किलोग्राम निकला, जिसकी कीमत 1500 रुपए बताई जा रही है। वही भट्टी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

Exit mobile version