Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

नेवई थाना के सामने गाय के कारण अज्ञात व्यक्ति घायल

मरोदा नेवई : आज रात लगभग 8 बजे CG07 LF 9623 मोटर साइकल सवार एक व्यक्ति का गाय से बचने के कारन दुर्घटना का शिकार हो गया। जिससे वे अपने बाइक सहित सड़क पर गिर गया इससे उन्हें गंभीर छोटे भी आई है। बताया जाता है नेवई थाना के सामने हनुमान मंदिर के पास सड़क पर अक्सर मवेशियों और भैसो का जमावड़ा और सड़क पार करने की प्रक्रिया निरंतर जारी रहती है।  जिसके चलते आये दिन यहां सड़क पर वाहन दुर्घटना का शिकार होते रहता है।

आपको बता दे की लगभग 45 वर्षीय एक व्यक्ति अपने बाइक CG07 LF 9623 पर सवार होकर मरोदा टैंक की ओर जा रहा था की उनके बाइक के सामने अचानक गाय के आ जाने से वह व्यक्ति बाइक समेत सड़क किनारे गिर गया. इससे उस व्यक्ति का मोटर सायकल टूटफुट गया और वह व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे सड़क पर चलने वालों ने उसे उठाना चाहा और उनसे जानकारी लेनी चाही मगर घायल व्यक्ति के द्वारा किसी भी प्रकार से हलचल न किये जाने पर एम्बुलेंस से भी संपर्क साधा लेकिन लेटलतीफी के चलते एक कार में डालकर दुर्ग हॉस्पिटल त्वरित इलाज के लिए ले जाया गया जहा उनका इलाज जारी है।

Exit mobile version