Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

रेप के आरोपी विचाराधीन कैदी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

राजनांदगांव ; जिला के जेल में रेप के आरोपी एक विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। इसके लिए मृतक के परिजनों ने चिकित्सकों और जेल प्रबंधन को दोषी ठहराया है। जानकारी के मुताबिक करीब 5 दिन पूर्व पेट दर्द की शिकायत के बाद मृतक को स्थानीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। पर आज सुबह ही उसकी मौत की खबर से आक्रोशित परिजनों ने लापरवाह चिकित्सकों और जेल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है।

बता दे की शहर के चिखली के रहने वाला मोहित पटेल करीब 4 माह पूर्व बलात्कार के आरोप में जेल में बंद था। वही उसके खिलाफ लगे आरोपों के चलते न्यायिक हिरासत में रहते हुए अदालत में सुनवाई चल रही थी। तभी 29 जुलाई को अचानक पेट दर्द की शिकायत के बाद उसे पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वही इलाज के बाद से उसकी सेहत लगातार खराब हो रही थी। वंहा के चिकित्सकों ने पेटजनित रोग के लिए ऑपरेशन की सलाह दी थी। इससे पहले आज उसने दम तोड़ दिया।

Exit mobile version