Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

जिले के किसानों के खाते में 17 करोड़ 80 लाख राशि की गई अंतरित

दन्तेवाड़ा : छत्तीसगढ़ राज्य में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य के 26 लाख 68 हजार से अधिक किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों और गौठानों से जुड़ी समूह की महिलाओं को 1804.50 करोड़ रूपयें की राशि का सीधे उनके बैंक खाते में अंतरण की गई है।

तारतम्य में दन्तेवाड़ा जिले के 11 हजार 370 किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गौधन न्याय योजना अंतर्गत पहली किस्त के रूप में 17 करोड़ 80 लाख 42 हजार की राशि अंतरित की गई।

धान फसल हेतु प्रति एकड़ की दर से 9 हजार रूपयें प्रति एकड़ की दर से 16 करोड़ 97 लाख 93 हजार रूपये, राजस्व ग्रामों में अन्य फसल हेतु 9 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से 57 लाख 85 हजार रूपये, वन ग्राम/वन पट्टा में अन्य फसलों हेतु 9 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से 20 लाख 35 हजार रूपये, राजस्व ग्रामों में धान के बदले अन्य फसल हेतु 10 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से 3 लाख 10 हजार रूपये।

वन ग्राम/वन पट्टा में धान के बदले अन्य फसल हेतु 10 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से 91 हजार रूपये, राजस्व ग्रामों में वृक्षारोपण हेतु 10 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से 15 हजार रूपये, वन ग्राम/वन पट्टा ग्रामों वृक्षारोपण हेतु 10 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से 12 हजार रूपये की राशि किसानों के खाते में अंतरित की गई।

दन्तेवाड़ा जिले के संयुक्त जिला कार्यालय के डंकनी सभा कक्ष में वर्चुअल रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ मछुआरा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एम.आर.निषाद, औषधि पादप बोर्ड उपाध्यक्ष श्री छबिन्द्र कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुलोचना कर्मा, अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री दीपक सोनी, संबंधित अधिकारीगण एवं कृषकगण उपस्थित थे।

Exit mobile version