Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

अनियंत्रित बाइक पुल से नीचे गिरी, नदी में मिला शव

जशपुर : सन्ना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ननहेसर के पास स्थित ईब नदी के पुल से अनियंत्रित बाइक नीचे जा गिरी । वही घटना के संबंध में सन्ना थाना प्रभारी भरतलाल साहू ने बताया कि स्थानीय रहवासियों ने सुबह पुलिस को इसकी सूचना दी थी, कि हर्रामोड में स्थित ईब नदी के पुल के नीचे एक बाइक गिरी पड़ी है और दो शव पानी मे हैं।

सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची सन्ना पुलिस की टीम ने शव को पानी से बाहर निकाला। वही घटनास्थल पर उपस्थित लोगो ने मृतको की पहचान शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जामहाटी निवासी प्रेम कुमार नगेसिया (25) और सारू कुमार (25) के रूप में किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों सन्ना थाना क्षेत्र के सकईडीपा में मेहमानी करने आए थे और रात को वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे। वही अनुमान लगाया जा रहा है की , रात में मोड़ में अनियंत्रित होकर बाइक पुल से टकराते हुए नदी में गिरी होगी। इधर  दुर्घटना के समय आसपास का इलाका सूनसान होने के कारण दोनों घायलों को सहायता न मिल पाने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। फिलहाल इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर सन्ना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version