Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

चाचा ने अपनी ही गूंगी भतीजी के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई : भिलाई शहर के वैशाली नगर में चाचा ने अपनी ही सग्गी गूंगी भतीजी को हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चाचा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सोचा की गूंगी भतीजी किसी को कुछ भी बता नहीं पाएगी इसलिए दो साल पहले घर में भतीजी को अकेला पाकर अपनी ही गूंगी भतीजी की आबरू लूट ली। और किसी को भी कुछ बताने पर जान से मार देने की धमकी दी थी।

पीड़ित गूंगी भतीजी डर के मारे किसी को भी कुछ नहीं बताया तो आरोपी चाचा की हिम्मत बढ़ गई। पिछले दो सालों से मौका पाकर अपनी ही भतीजी के साथ दुष्कर्म करता रहा। वैशाली नगर थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने उनकी 18 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई है। उनकी बेटी की इज्जत किसी और ने नहीं बल्कि खुद उसके ही चाचा ने लूटी है।

आरोपी चाचा का घिनौना कार्य पिछले दो सालों से चलता रहा है। पीड़ित लड़की 16 साल की थी तब पहली बार घर में अकेला पाकर उससे रेप किया था। और उसे धमकी दी थी किसी को कुछ बताएगी तो वह जान से मार देगा। पीड़िता डर की वजह से किसी को नहीं बताया।

जिससे आरोपी चाचा की हिम्मत और बढ़ गई। आरोपी ने सबसे पहले 2020 में उसके साथ दुष्कर्म किया था, और इसके बाद 2021 में और फिर 19 अप्रैल 2022 को अपनी हवस का शिकार बनाया था। जब पीड़िता को लगा कि चाचा की गंदी हरकतें नहीं रुकने वाली तो अपने माता-पिता को इशारों में और लिखकर चाचा की सारी घिनौनी सच्चाई बताई। वैशाली नगर पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मो. असलम खान (40 साल) के खिलाफ धारा मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Exit mobile version