Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

शादी के लिए लड़की देखने गए मामा-भांजा घायल

बालोद : ग्राम मोखा सोसायटी के पास मुख्य मार्ग पर दो बाइक में टक्कर हो गई। एक बाइक में सवार दो लोग घायल हो गए। जिसमें से एक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इस मामले में अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद ग्राम भोईनापार निवासी खम्हन लाल साहू ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखवाई।

उन्होंने बताया कि वे मामा निर्भय राम के साथ बाइक में बेटे की शादी के लिए लड़की देखने ग्राम करेला गए थे। वहां से घर वापसी के दौरान मोखा सोसायटी के पास विपरीत दिशा से आ रहे बाइक चालक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों गिर गए। जिससे नाक, पसली, जीभ, पैर, हाथ के कलाई के पास चोट लगी है। घायल निर्भय राम को जिला अस्पताल में भर्ती कराए हैं। इस मामले में बाइक चालक के खिलाफ रनचिरई थाने में धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

Exit mobile version