Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

BREAKING : तेंदुआ खाल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ : विक्रम नागेश की रिपोर्ट 

गरियाबंद : गरियाबंद पुलिस थाना छुरा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति ग्राम राजपुर से खरखरा की ओर अपने मोटर सायकल में तेंदुआ खाल बोरी में भरकर बिक्री करने आ रहे है कि सूचना पर थाना प्रभारी छुरा द्वारा पुलिस अधिक्षक जेआर ठाकुर को सूचना दिया गया, पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी को तत्काल टीम गठित करने हेतु निर्देश दिया गया।मुखबिर द्वारा बताये स्थान ग्राम खरखरा बांध तिराह के पास घेराबंदी किया गया।

थाना छुरा पुलिस टीम की कार्यवाही : –    जो बताये अनुसार मोटर सायकल हिरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस काले रंग में सवार दो व्यक्तियों को रोका गया जो अचानक से मौके पर मुस्तैद पुलिस बल को देखकर हड़बड़ा गये और भागने का प्रयास करने लगे। दोनो व्यक्तिओं से नाम पता पुछने पर दोनो के द्वारा अपना-अपना नाम पीलूराम ठाकुर और अगनुराम ठाकुर ग्राम राजपुर थाना छुरा के निवासी होना बताये जिनके मोटरसायकल की डिक्की की तलाशी लिये जाने पर प्लास्टिक बोरी में भरकर रखे एक नग वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल को रखना पाये जाने पर मौके पर विधिवत जप्त किया गया । वन्य जीव तेन्दुआ सिर से पुछ तक की लंबाई 77 इंच, गर्दन की लंबाई 10 इंच एवं बीच भाग की चौडाई 19 इंच होना पाया गया। आरोपियों का कृत्य वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम, के तहत पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Exit mobile version