Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

हादसे का शिकार हुए दो दोस्त, एक दी दर्दनाक मौत

रायगढ़ : सड़क दुर्घटना घटित हुई है, जिसमें एक ट्रेलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी में सवार युवकों को जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दूसरा युवक घायल हो गया। दुर्घटना लैलूंगा पुलिस थाना क्षेत्र की है। मिली खबर के अनुसार ग्राम सलखिया के निवासी बाल कृष्ण पैंकरा 30 वर्षीय व उसका साथी झरन निवासी नान पैंकरा 30 वर्षीय आज सुबह अपनी स्कूटी पर सवार होकर किसी काम से खम्हार से झरन जा रहे थे।

तभी रास्ते में मोड़ के पास ट्रेलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलने के कारण स्कूटी को जबरदस्त ठोकर मार दिया। जिससे दोनों वाहन से दूर जा गिरे। दुर्घटना की जानकारी जब आसपास के लोगों को पता चली, तो मौके पर काफी भीड़ इक्ट्ठा हो गई। ऐसे में मौका पाकर ट्रेलर का चालक वाहन को वहीं छोड़ भाग गया। जिसके बाद ग्रामीण वासियों ने मामले की जानकारी लैलूंगा पुलिस थाना को दी। जहां पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृत व्यक्ति का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। साथ ही घायल युवक को ईलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर मामले में गुन्हेगार के खिलाफ अपराध कर आगे की जांच की  शुरूआत कर दी है।

Exit mobile version